सस्टेनेबिलिटी और टेक्नोलॉजी से ही उद्योगों की उन्नति संभवः राजेश जैन

सस्टेनेबिलिटी और टेक्नोलॉजी इनोवेशन समिट आयोजित।

सस्टेनेबिलिटी और टेक्नोलॉजी से ही उद्योगों की उन्नति संभवः राजेश जैन

रोहतक, गिरीश सैनी। बेंगलूरू में आयोजित सस्टेनेबिलिटी और टेक्नोलॉजी इनोवेशन समिट में लगभग 100 देशी-विदेशी कंपनियों के अधिकारियों व शीर्ष प्रबंधन ने शिरकत की। इस समिट का आयोजन एलपीएस बोसार्ड एवं स्विस इंडियन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा किया गया।

समिट को संबोधित करते हुए एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन ने कहा कि आज कोई भी उद्योग बिना सस्टेनेबिलिटी और टेक्नोलॉजी इनोवेशन के आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने सस्टेनेबिलिटी को वर्तमान समय की मांग बताते हुए कहा कि हमें अपने उद्योगों में कार्बन फुटप्रिंट्स, एनर्जी कंजर्वेशन, पर्यावरण, पानी की बचत आदि बातों का ध्यान रखना होगा। साथ ही अपने संस्थानों को और अधिक सस्टेनेबल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे।

इस दौरान सेमिनार एलपीएस बोसार्ड के वाईस प्रेस्डैंट-सेल्स एंड मार्केटिंग विनीत तलवार ने इंडस्ट्री 4.0 पर आधारित एलपीस बोसार्ड स्मार्ट फैक्ट्री लोजिस्टिक्स सिस्टम व अन्य प्रोडक्ट्स तथा सर्विस की जानकारी दी। इस मौके पर सीईओ काउंसल जनरल ऑफ़ स्विस्सनेक्स इन इंडिया जेन्स ब्रून्सच्विंग, डायरेक्टर पीडब्लयूसी इंडिया जोसफ मार्टिन चैहूर फ्रांसिस, वी. साईराम, विक्रम जैन, मनोज कुमार, अनूप. कंचन, हिमांशु डेंबला, सोभित, विनय सहित उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां मौजूद रही।