बारिश के बीच 70वें दिन भी सुपवा शिक्षकों का प्रदर्शन जारी
रोहतक, गिरीश सैनी। यूजीसी वेतनमान, सातवें सीपीसी और पदोन्नति की मांग को लेकर दादा लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों का मांग प्रदर्शन 70वें दिन बारिश के बीच भी जारी रहा।
शिक्षक संघ अध्यक्ष इंद्रनील घोष व उपाध्यक्ष दीपक सिनकर ने कहा कि प्रशासन उनकी मांगों की कोई सुनवाई नहीं कर रहा। गैर विशेषज्ञ नियुक्तियों को विशेष लाभ दिए जा रहे हैं, लेकिन नियमित शिक्षकों को यूजीसी वेतनमान और पदोन्नति से वंचित रखा जा रहा है।
संघ ने कहा कि विश्वविद्यालय के नियमित प्राध्यापकों को महत्वपूर्ण पदों और कमेटियों से बाहर रखा जाता है। शिक्षक संघ ने जोर देकर कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा लेक्चरर से पुनः पद किए गए असिस्टेंट प्रोफेसरों को यूजीसी के अनुसार सैलरी नहीं दी जा रही।जिसके कारण उन्हें लगातार आर्थिक विषमता झेलनी पड़ रही है। निदेशालय से आए पत्र की अवहेलना की जा रही है। उसे लागू करने के लिए शिक्षकों को प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा। संघ ने विवि प्रशासन से शिक्षकों की मांगों का जल्द से जल्द निवारण करने की मांग की।