वेतनमान को लेकर तपती गर्मी में 42वें दिन भी सुपवा के प्राध्यापकों का प्रदर्शन जारी
रोहतक, गिरीश सैनी। पीएलसी सुपवा के प्राध्यापकों का शांतिपूर्वक प्रदर्शन तपती गर्मी में 42वें दिन भी जारी रहा। प्रदेश के इस कला विश्वविद्यालय के शिक्षक यूजीसी के अनुसार वेतनमान नहीं दिए जाने और सातवें वेतन आयोग के लाभ नहीं दिए जाने को लेकर प्रदर्शन रत हैं।
सुपवा शिक्षक संघ के अध्यक्ष इंद्रनील घोष ने कहा कि बार-बार मांग पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई न किए जाने पर तमाम शिक्षक प्रदर्शन के लिए विवश हुए हैं। शिक्षकों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार निदेशालय के आदेश की अवहेलना कर रहा है। पिछले साल सितंबर माह में आए यूजीसी वेतनमान 7वें सीपीसी संबंधी सरकारी आदेश को भी लागू नहीं किया जा रहा है। ज्ञात रहे कि तमाम शिक्षक लगातार क्लास ले रहे हैं ताकि शैक्षणिक कार्यों में बाधा नहीं पहुंचे।