सर्दी के मौसम के दृष्टिगत रेन बसेरा में उपलब्ध कराएं सभी सुविधाएः उपायुक्त नरेंद्र कुमार

रोहतक में पुराना व नया बस स्टैंड, गांधी कैंप सहित विभिन्न स्थानों पर चलाए जा रहे रेन बसेरा।

सर्दी के मौसम के दृष्टिगत रेन बसेरा में उपलब्ध कराएं सभी सुविधाएः उपायुक्त नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने जिला में संचालित किए जा रहे रेन बसेरा के बारे में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सर्दी के मौसम के दृष्टिगत रेन बसेरा के सभी प्रबंध करना सुनिश्चित करें। किसी भी बेघर व्यक्ति को रेन बसेरा में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। शहर में पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, गांधी कैंप सहित विभिन्न स्थानों पर रेन बसेरा चलाए जा रहे हैं तथा आवश्यकता अनुसार अन्य स्थानों पर रेन बसेरा शुरू किए जाएंगे।

उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन के नजदीक भी परिवहन विभाग द्वारा रैन बसेरे स्थापित करने के लिए महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग बसें खड़ी की जाए, जिनका संचालन नगर निगम और परिवहन विभाग करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जहां-जहां रेन बसेरा चलाए जा रहे हैं, वहां पर पूरी व्यवस्था हो। यदि कोई राहगीर इन रेन बसेरा में ठहरता है तो उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

उपायुक्त ने कहा कि नगर निगम, परिवहन विभाग व जन सेवा संस्थान द्वारा जहां-जहां रन बसेरा बनाए गए है, उनका नियमित रूप से निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने जनसाधारण एवं सामाजिक संगठनों का आह्वान किया है कि यदि उनके आसपास कोई भी व्यक्ति फुटपाथ पर सोता है तो ऐसे व्यक्ति को रैन बसेरा तक पहुंचाने में मदद करें। इस दौरान नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर, परिवहन विभाग के टीएम नवीन कुमार, जन सेवा संस्थान से पवन कुमार मौजूद रहे।