अधिवक्ता परिषद का प्रांतीय अधिवेशन 26 नवंबर को गुरुग्राम विश्वविद्यालय में
गुरुग्राम, गिरीश सैनी । गुरुग्राम विश्वविद्यालय में रविवार 26 नवंबर को अधिवक्ता परिषद, हरियाणा का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। 'सांस्कृतिक संप्रभुता' विषय पर आयोजित इस प्रांतीय अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति पंकज जैन शिरकत करेंगे। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार, हरियाणा के महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन, हरियाणा राज्य विधि आयोग के सदस्य मुकेश गर्ग , अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के महामंत्री डी.भारत कुमार, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीहरि बोरिकर एवं अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद उत्तर क्षेत्रीय मंत्री रणबीर सिंह खरकाली उपस्थित रहेंगे। संगठन के वरिष्ठ अधिकारी इस अधिवेशन में 'सांस्कृतिक संप्रभुता' विषय पर अपने विचार रखेंगे।
इस प्रांतीय अधिवेशन में गुरुग्राम विवि के विधि विभाग के विद्यार्थियों, शिक्षकों समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। यह जानकारी अधिवक्ता परिषद, गुरुग्राम के जिला मीडिया प्रभारी मनीष शांडिल्य ने दी।