वाद-विवाद प्रतियोगिता में पं. नेकीराम शर्मा कॉलेज की टीम प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के लोक प्रशासन विभाग में "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: बून ऑर कर्स" विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंच संचालन शोधार्थी अब्दुल रहीम ने किया। निर्णायक मंडल की भूमिका सेवानिवृत प्रो. संजीव वर्मा, सेवानिवृत प्रो. रश्मि मलिक तथा प्रो. प्रीति गुलिया ने निभाई।
लोक प्रशासन विभागाध्यक्ष सेवा सिंह दहिया ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में यूटीडी व संबद्ध महाविद्यालयों की 17 टीमों ने भाग लिया। पं. नेकीराम शर्मा कॉलेज, रोहतक की टीम प्रथम, जीवीएम सोनीपत की टीम दूसरे व वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार यूआईईटी, एमडीयू और डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस स्टडीज की टीमों को मिला। प्रो. सतबीर सिंह चाहर ने आभार प्रदर्शन किया।