वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य की चुनौतियों के दृष्टिगत पब्लिक हेल्थ साइंसेज का विशेष महत्वः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह
बीपीएच के नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित।
रोहतक, गिरीश सैनी। सार्वजनिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करते हुए एमडीयू में बैचलर इन पब्लिक हेल्थ साइंसेज पाठ्यक्रम में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम दीक्षारंभ का आयोजन किया गया।
यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज के तत्वावधान में आयोजित इस इंडक्शन प्रोग्राम में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सार्वजनिक स्वास्थ्य जागरूकता में एमडीयू के ध्वजवाहक बनने का आह्वान नव प्रवेश विद्यार्थियों से किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य की चुनौतियों के दृष्टिगत पब्लिक हेल्थ साइंसेज को विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि इस पाठ्यक्रम के विद्यार्थी भविष्य में भारत के कौशल युक्त पब्लिक हेल्थ प्रोफेशनल्स बनेंगे। बीपीएचएस के नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को कुलपति ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
स्वराज सदन में आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम के उद्घाटन सत्र में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, डीन, फैकल्टी ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज प्रो. एस.सी. मलिक, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने संबोधित कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। बतौर विशिष्ट वक्ता हरियाणा केन्द्रीय विवि के पूर्व कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़, दिल्ली विवि के स्कूल फॉर स्किल इनहांसमेंट एण्ड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रो. वी.के. चौधरी तथा एकेडमी ऑफ साइंटिफिक एंड इनोवेशन रिसर्च, गाजियाबाद के पूर्व निदेशक प्रो. राजेन्द्र सिंह सांगवान ने विद्यार्थियों को पब्लिक हेल्थ साइंसेज के महत्व समेत उच्च अध्ययन के लिए जरूरी बातों बारे बताया।
निदेशक, यूआईपीएचएस प्रो. मुनीष गर्ग ने स्वागत भाषण दिया तथा इस पाठ्यक्रम व कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। आभार प्रदर्शन आयोजन सचिव डा. हरिमोहन ने किया। मंच संचालन डा. अभिलाषा ने किया। डीन आर एंड डी प्रो. अरुण नंदा, प्रो. गोविन्द सिंह, प्रो. दीपक कौशिक, निदेशक सीआरएसआई प्रो. संदीप मलिक, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, डा. अनुराधा इस दौरान मौजूद रहे।