विधानसभा चुनाव के चलते 4 व 5 अक्टूबर को विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषितः उपायुक्त अजय कुमार

विधानसभा चुनाव के चलते 4 व 5 अक्टूबर को विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषितः उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत जिला में स्थित सभी राजकीय, अर्ध राजकीय एवं निजी विद्यालयों में 4 व 5 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है। विधानसभा चुनाव के तहत 4 अक्टूबर को मतदान पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरित कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा तथा यह मतदान पार्टियां संबंधित मतदान केंद्र पर जाकर बूथ स्थापित करेंगी। निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के तहत 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। जिला में ज्यादातर मतदान केंद्र सरकारी, अर्ध सरकारी व निजी विद्यालयों के भवनों में भी स्थापित किए गए है, इसी के चलते विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

4 व 8 अक्टूबर को जाट शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों व वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध।
उपायुक्त अजय कुमार ने विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान को 4 व 8 अक्टूबर को शिक्षण संस्थान में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए है। जारी निर्देश में कहा गया है कि जाट शिक्षण संस्था द्वारा संचालित किए जा रहे सभी शिक्षण संस्थान के मुखिया सभी शिक्षण संस्ओं को 4 व 8 अक्टूबर को बंद रखेंगे तथा इन संस्थानों के मुखिया अपने संस्थान के डी ग्रुप के कर्मचारियों व इलेक्ट्रिशियन के साथ संस्थान में उपस्थित रहेंगे। उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला की सभी चारों विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र जाट शिक्षण संस्थान के विभिन्न भवनों में स्थापित किए गए है। उपरोक्त गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए जाट शिक्षण संस्था परिसर एवं निकटवर्ती क्षेत्र में विद्यार्थियों, आम जनता व वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाना अनिवार्य है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 अक्टूबर को मतदान पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरित की जाएगी तथा 8 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।