सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जनभागीदारी महत्वपूर्णः उपायुक्त अजय कुमार

राहगिरी में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को किया सम्मानित।

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जनभागीदारी महत्वपूर्णः उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत सोनीपत रोड पर रविवार सुबह आयोजित राहगिरी में उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर राहगिरी का लुफ्त उठाया। पर्यावरण संरक्षण के तहत मुख्य अतिथियों व विशिष्ठ अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

राहगिरी टीम द्वारा उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण, अत्तिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार, एसडीएम रोहतक राकेश सैनी, जॉइंट कमिश्नर नगर निगम विजय सिंह मलिक को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। राहगिरी में शहर के लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया है। डीएसपी डॉ. रविंद्र ने हैमर गेम के माध्यम से युवाओं में जोश भरने का काम किया।

राहगिरी में स्टेज पर प्रतिभागियों ने कविता, गायन, डांस आदि में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। सराहनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त अजय कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक व डीएसपी डॉ. रविंद्र सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने रस्साकशी, क्रिकेट, बैडमिंटन, हैमर गेम आदि में अपने हाथ आजमाए।

बतौर मुख्यातिथि उपायुक्त अजय कुमार ने शहरवासियों को खुश रहने का संदेश देते हुए कहा कि राहगिरी एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें आकर हर व्यक्ति तनाव मुक्त होता है तथा खुशी का अनुभव करता है। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जनभागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है। राहगिरी के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों का भी उपायुक्त ने अवलोकन किया।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि हरियाणा उदय के तहत जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इन गतिविधियों में जनसंवाद, रात्रि ठहराव, पौधारोपण व नशा मुक्त हरियाणा आदि शामिल है और राहगिरी भी इन्हीं गतिविधियों में से एक है। उन्होंने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन में सौहार्दपूर्ण वातावरण विकसित करना है। युवाओं को संदेश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि वे नशा व अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहते हुए पढ़ाई, खेल व शारीरिक फिटनेस पर विशेष ध्यान दें।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने कहा कि राहगिरी में आकर हर किसी को कुछ न कुछ नया सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि राहगिरी के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है कि युवा वर्ग अपराध और नशे से दूर रहकर सकारात्मक दिशा में अपनी उर्जा लगाएं। उन्होंने बताया कि राहगिरी में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है। इसके अलावा पुलिस की डायल 112 सुविधा के बारे में भी लोगों को बताया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहतक मेधा भूषण ने बताया कि राहगिरी के कार्यक्रम होने से युवाओं को अपने हुनर, प्रतिभा तराशने का सुनहरा अवसर मिला है।

मंच के माध्यम से लोगों को योग कराया  गया। मंच के माध्यम से बच्चों, युवा पीढ़ी व बड़ों ने अपना-अपना हुनर दिखाया है। राहगिरी में लोगों ने रस्साकशी, खो-खो, हैंडबॉल, वॉलीबाल, फुटबाल, क्रिकेट, बॉक्सिंग, स्केटिंग, बैडमिंटन, जिमनास्टिक आदि में भाग लिया। पुलिस लाइन अस्पताल की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में फार्मासिस्ट हरेन्द्र ने अपनी टीम सहित शहरवासियों के बीपी, शुगर आदि की 100 व्यक्तियों की निशुल्क जांच की। राहगिरी के सफल आयोजन के लिए मुख्य अतिथियों ने राहगिरी में भाग लेने वाले 20 बच्चों को सम्मानित किया। राहगिरी में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिए गए।