मानसिक स्वास्थ्य पर पब्लिक टॉक 10 अक्टूबर को

मानसिक स्वास्थ्य पर पब्लिक टॉक 10 अक्टूबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का मनोविज्ञान विभाग 10 अक्टूबर को- मल्टीपल प्रस्पेक्टिव्स ऑफ मेंटल हेल्थ विषयक पब्लिक टॉक का आयोजन करेगा।

मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. सर्वदीप कोहली ने बताया कि प्रतिष्ठित मनोचिकित्सक डॉ. देवेन्द्र सांगवान, लाइफ स्किल्स मेंटर एवं एएमएम, भिवानी के अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. अपर्णा बतरा तथा क्लीकल साइकोलोजिस्ट कोमल इस कार्यक्रम में बतौर वक्ता शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम की कंवीनर प्रो. शालिनी सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।