वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे पर एमडीयू में पब्लिक टॉक 10 सितंबर को

वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे पर एमडीयू में पब्लिक टॉक 10 सितंबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का मनोविज्ञान विभाग 10 सितंबर को वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे के उपलक्ष्य में इंडिविजुअल लाइफ एंड वैलनेस मैटर्स विषय एक पब्लिक टॉक का आयोजन करेगा।

मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. सर्वदीप कोहली ने बताया कि भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डॉ शरणजीत कौर बतौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। प्रतिष्ठित मनोचिकित्सक डॉ. डी.के. पुरी तथा क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट डॉ पवन कुमार बतौर रिसोर्स पर्सन इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रो. शालिनी सिंह इस कार्यक्रम की कंवीनर तथा डॉ. शशि रश्मि कोआर्डिनेटर हैं। यह कार्यक्रम प्रात: 9 बजे से स्वराज सदन में प्रारंभ होगा।