कांग्रेस से पंजाब की दुखी जनता हिसाब चुकता करने के लिये बैठी है तैयार: अश्वनी शर्मा
ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने विशेष रूप से पहुंचे अश्वनी शर्मा
जगराओं/लुधियाना: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने अपने दुसरे दिन के प्रवास के तहत जिला भाजपा अध्यक्ष लुधियाना देहाती (जगराओं) गौरव भुल्लर की अध्यक्षता में जगराओं में पड़ते पत्ती मुल्तानी, ग्रामीण क्षेत्र में मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए विशेष रूप से पहुंचे I इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जीवन गुप्ता, प्रदेश सचिव रेनू थापर, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी जनार्दन शर्मा, संचित गर्ग व प्रदीप जैन भी उपस्थित थे I
अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहाकि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने गरीब, दलित व पिछड़े लोग जो देहात में रहते हैं उनकी मुश्किलों को समझते हुए कई योजनाओं को शुरू किया है, ताकि देहात में रहने वाले लोग भी अपने जीवन को शहरी लोगों की तरह उन्नत कर सकें, लेकिन प्रदेश की कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने पंजाब के देहात में रहने वाले लोगों को आज तक कुछ नहीं दिया I कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब की जनता के स्वर्णिम भविष्य को ताला लगाया हुआ है और जनता कैप्टन सरकार के जुलों से त्राहि-त्राहि कर रही है I शर्मा ने कहाकि मोदी ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए उज्जवला योजना, हर घर में शोचालय, हर घर के परिवारिक सदस्य के जन-धन खाते, किसानों को सालाना 6000 रूपये मानदेय देना, आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपये तक का अस्पताल में फ्री इलाज सुविधा जैसी कई योजनाएं शुरू की हैं, लेकिन पंजाब की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता को इन सब से वचित कर रखा है I
अश्वनी शर्मा ने कहाकि कैप्टन सरकार ने विधानसभा चुनाव में लोक-लुभावन वादे कर प्रदेश की सत्ता हासिल की थी, लेकिन सता में आने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं किया I लोगों को घर-घर नौकरी देने का वादा, बेरोजगारी भत्ता देना, नौजवानों को फ्री मोबाइल देना, किसानों का कर्जा माफ़, बेघर लोगों को पांच-पांच मरले के फ्री प्लाट, किसान खुदकुशियां करने पर मजबूर हैं, मेडिकल सुविधाओं के नाम पर लोगों से किये वादे झूठ, सरकारी स्कूल बंद, सस्ती दवाई केंद्र बंद, सरकारी दवाखाने बंद, आटा-दाल चीनी पत्ती देने का वादा झूठ, स्कूली विद्यार्थियों को फ्री वर्दियां-किताबें-साईकल सभी कुछ बंद, धार्मिक स्थानों की फ्री यात्रा बंद, दलित व बी.सी. वर्ग को फ्री बिजली सुविधा बंद, एस.सी. स्कॉलरशिप स्कीम बंद, व्यापारियों को 5 रूपए यूनिट बिजली देने का वादा किया, लेकिन उन्हें आज 12 रूपये से ज्यादा रेट पर बिजली मिल रही है, इतना ही नहीं पिछड़े वर्ग के लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही थी, जिसे बंद कर उन्हें भी बिजली के मोटे-मोटे बिल भेजे जा रहे हैं । कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब को कंगाली की कगार पर ला खड़ा किया है I शर्मा ने कहाकि कांग्रेस व उसके सहयोगी टुकड़े-टुकड़े गैंग देश की जनता को गुमराह कर देश को बाँटने पर तुले हुए हैं I यह लोग मोदी का विरोध करना तो ठीक देश का विरोध करने से भी नहीं कतरा रहे, इन्हें देश और मोदी में कोई फर्क नजर नहीं आ रहा, क्यूंकि यह अपना अस्तित्व बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं I इनकी बुद्धि पता नहीं क्या हो गया है I शर्मा ने कहाकि कैप्टन सरकार माफिया के दबाव में काम कर रही है और उसके नेता अपने चहेतों व माफिया को सरंक्षण देकर प्रदेश को लूटने पर तुली हुई है I शर्मा ने कहाकि प्रदेश की जनता कैप्टन स्म्रिंदर सिंह के शासन से त्राहि-त्राहि कर रही है और भाजपा के रूप में अपना विकल्प देख रही है, क्यूंकि भाजपा ने हमेशा से ही जनता के हक की लड़ाई लड़ी है I अश्वनी शर्मा ने कहाकि प्रदेश की जनता कांग्रेस को करारा जवाब देने के लिए तैयार है और जनता भाजपा को चुन कर मोदी सरकार का साथ देने के लिए खड़ी हो चुकी है I
अश्वनी शर्मा ने कहाकि देश की 70 प्रतिशत आबादी देहात में रहती है और पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है और यहाँ पर भारी संख्या में किसान हैं I शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वो अपने-अपने इलाके में जाकर किसानों व अन्य लोगों से मिलकर उनकी मुश्किलों को सुनें और उनका यथा-शक्ति व संभव हल कर उन्हें केंद्र सरकार द्वारा किसानों व आम जनता के हित में शुरू की गई योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें अपने साथ जोड़ें और संगठन को और मजबूत करें I
अश्वनी शर्मा ने कहाकि देश में इतिहास में किसी भी सरकार को देश की जनता ने दोबारा बहुमत से नहीं जिताया और अगर जिताया भी है तो उनकी सीटें कम हुई हैं लेकिन मोदी सरकार आसी है जिसने बहुमत के साथ-साथ जयादा सीटें हासिल की हैं I शर्मा ने कहाकि इससे साफ़ साबित होता है कि देश की जनता का मोदी सरकार में विशवास बढ़ा है I
अश्वनी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सूबे की कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस सरकार की कारगुजारी की जनता के सामने पोल खोल कर उन्हें उनकी जन-विरोधी नीतियों के बारे में जागरुक करें और केंद्र की मोदी सरकार की जन-हितैषी लाभकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचायें व जनता को अपने साथ जोड़ें I कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के इस आह्वान पर 2022 में सूबे में भाजपा सरकार बनाने के लिए दिए गए भावी लक्ष्य को मिलकर साधने के लिए जयघोष के नारों के साथ भरोसा दिलाया । अपनी जगराओं फेरी के दौरान अश्वनी शर्मा जैन समाज के प्राचीन श्री रूप चंद जैन महाराज के मंदिर में नतमस्तक हुए व आशीर्वाद प्राप्त किया, जहाँ उन्हें सन्मानित भी किया गया I अश्वनी शर्मा देश की आजादी में एहम योगदान देने वाले पंजाब केसरी लाला लाजपत राय के पैतृक गाव में पहुँच कर उनकी प्रतिमा के सामने नतमस्तक हुए व अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये I इसके अलावा अश्वनी शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता जो कि भाजपा के कई पदों पर अपनी सेएँ दे चुके हैं श्री शक्ति शर्मा की अंत्येष्ठी में शामिल हुए व अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये I
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किये गए आह्वान पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया I इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गुरभेज सिंह, प्रधान ग़ालिब, नारायण सिंह नम्बरदार, सिमरजीत कौर, सोमा, परमजीत सिंह, शरणजीत सिंह, काका सिंह, परमिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, सुखजीत सिंह, कुलदीप कौर कोटली सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे I