कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर संभव प्रयास कर रही है पंजाब सरकार: तिवारी

पंजाब सहित अलग-अलग राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेश के नेताओं से वीडियो कांफ्रैंसिंग पर चर्चा

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर संभव प्रयास कर रही है पंजाब सरकार: तिवारी

नवांशहर/रूपनगर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पंजाब सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, जिसके लिए प्रशासन व पुलिस के सहयोग से सेहत विभाग की टीमें लगातार काम कर रही हैं। वह कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में स्थानीय स्तर और देश विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में चल रहे प्रयासों व पेश आ रही दिक्कतों के संबंध में कांग्रेस, युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के वरिष्ठ एवं पूर्व सदस्यों के साथ वीडियो कांफ्रैंसिंग पर चर्चा कर रहे थे। वीडियो कांफ्रैंसिंग में पंजाब सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश राज्यों एव केन्द्र शासित प्रदेश के नेता भी शामिल रहे।
इस क्रम में, सांसद तिवारी ने पंजाब सरकार की ओर से राज्य में कोरोना की रोकथाम व लोगों को राहत पहुंचाने के लिए िकए जा रहे कामों का जिक्र किया। तिवारी ने श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र में पड़ते नवांशहर के बारे में बताया कि यहां कोरोना संक्रमण के पहले मामले आए थे और सेहत विभाग द्वारा प्रशासन व पुलिस के सहयोग से एक बार जिले को कोरोना मुक्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा पहले दिन से कोरोना के खिलाफ छेड़ी लड़ाई में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सेहत विभाग, प्रशासन व पुलिस की टीमें दिन-रात काम पर लगी हुई हैं। जिन्हें गांवों की पंचायतों व सामाजिक संगठनों का भी पूरा साथ मिल रहा है। इस दौरान कुछ सदस्यों द्वारा पीपीई किटों की कमी का मुद्दा उठाने पर तिवारी ने भरोसा दिया कि समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी। इस बारे केन्द्र सरकार के पास मामला उठाया गया है। इसके अलावा, कोरोना की चुनौती ने सेहत ढांचे में बदलाव को समय की मुख्य जरूरत बना दिया है।
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने पार्टी संगठन की ओर से राज्य में जरूरतमंदों की सहायता हेतु किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने खुलासा किया कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा बकायदा एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां कोई भी जरूरतमंद संपर्क कर सकता है और सूचना मिलते ही तुरंत मदद पहुंचाई जाती है। इस कंट्रोल रूम की निगरानी प्रदेश महासचिव व पूर्व मंत्री योगेश साहनी करते हैं और वह अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा प्रवासी मजदूरों को रेल टिकट मुहैया करवाने संबंधी ऐलान की प्रशंसा की। मीर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस मजदूरों को रेल टिकटें मुहैया करवाएगी, हालांकि ट्रेन चलाने का फैसला केन्द्र ने लेना है।
राजस्थान से विधायक जगदीश चंद्र ने कहा कि अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार कोरोना खिलाफ जंग में अच्छा काम कर रही है। भीलवाड़ा की कोरोना पर जीत को सारा देश जानता है और गंगानगर भी ग्रीन जोन बन चुका है।
इस दौरान अन्यों के अलावा, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के प्रधान अहमद मीर, पूर्व मंत्री योगेश साहनी, राजस्थान से विधायक जगदीश चंद्र, पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन के पूर्व चेयरमैन अजायब सिंह, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवल्पमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, चंडीगढ़ के पूर्व मेयर चंद्र मुखी, पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कारपोरेशन के चेयरमैन रविंदरपाल सिंह पाली, पंजाब स्टेट कोआप्रेटिव एग्रीकल्चरल डेवल्पमेंट बैंक के चेयरमैन कमलदीप सिंह, पंजाब एंड हरियाणा बार एसोसिएशन के प्रधान डीपी रंधावा, पंजाब कांग्रेस महासचिव गुरमेल सिंह पहलवान, जेजे सिंह, सीनियर कांग्रेसी नेता जगजीवन पाल सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव जसविंदर संधू, प्रदेश सचिव कस्तूरी लाल मिंटू, सतविंदर सिंह जवद्दी व सुशील मल्होत्रा, अजीत सिंह, हरप्रीत बंटी, अमनदीप गोल्डी मुसाफिर, परम वैदवान, पार्षद राकेश शर्मा, प्रदेश महासचिव अनीश सिडाना, प्रदेश सचिव इंद्रजीत टोनी कपूर, संदीप वरमानी, संजय राय, शेखइंद्र सिंह लाडी, जसविंदर छिंदा, हिमाचल कांग्रेस के महासचिव विक्रम शर्मा, विक्रम पहलवान, अमन स्लैच, मोंटी गिल, वसीम मीर, हरियाणा से युवा कांग्रेसी नेता शांतणु सिंह चौहान भी वीडियो कांफ्रैंस में शामिल रहे।