कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए आईएफएस अधिकारी कंवरदीप सिंह नोडल ऑफिसर नियुक्त
किसी मरीज के पॉजिटिव आने से लेकर तंदरुस्त होने तक सारी प्रक्रिया की करेंगे निगरानी, डिप्टी कमिश्नर को देंगे रिपोर्ट
फिरोजपुर: कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की देखरेख और निगरानी को और बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से आईएफएस अधिकारी श्री कंवरदीप सिंह को फिरोजपुर के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। कंवरदीप सिंह फिरोजपुर में बतौर डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर तैनात हैं और अब वह बतौर नोडल ऑफिसर कोरोना वायरस से संबंधित कार्यों की निगरानी करेंगे।
डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर श्री गुरपाल सिंह चाहल ने बताया कि सरकार की तरफ से जिला स्तर पर कोरोना वायरस को लेकर चल रही गतिविधियों को और प्रभावशाली व त्वरित बनाने के मकसद से ये कदम उठाया गया है। नोडल ऑफिसर की तरफ से किसी मरीज के कोरोना पॉजिटिव आने से लेकर उसके तंदरुस्त होने तक की सारी प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी और जिला स्तर पर रिस्पांस को त्वरित बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। सरकार की तरफ से जारी निर्देशों के मुताबिक नोडल ऑफिसर अपनी कारगुजारी की रिपोर्ट डिप्टी कमिश्नर के समक्ष पेश करेंगे। नोडल ऑफिसर आईएफएस कंवरदीप सिंह का कार्यालय शहीद भगत सिंह कालोनी, मलांवाला रोड स्थित फॉरेस्ट काम्पलेक्स में स्थित है और उनके कार्यालय का नंबर 01632-220698 और मोबाइल नंबर 94129-27413 है। लोग कोरोना वायरस के मरीजों और उनके इलाज से संबंधित जानकारियां उनसे सांझा कर सकते हैं।