फिरोजपुर सिटी के श्मशानघाट में लगेगी एलपीजी क्रिमेशन मशीन, 17 लाख रुपए आएगा कुल खर्च
लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार अब 4200 रुपए की बजाय सिर्फ 450 रुपए में हो सकेगाः पिंकी
फिरोजपुर: फिरोजपुर सिटी के श्मशानघाट में जल्द ही 17 लाख रुपए की लागत से एलपीजी से चलने वाले क्रिमेशन मशीन लगाई जाएगी, जिसके तहत प्रदूषण मुक्त तकनीक के जरिए सिर्फ 450 रुपए में अंतिम संस्कार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। ये विचार फिरोजपुर शहरी हलके के विधायक श्री परमिंदर सिंह पिंकी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस तकनीक के जरिए लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार में आसानी होगी क्योंकि मौजूदा व्यवस्था के तहत एक शव का अंतिम संस्कार करने में 3500 से 4200 रुपए तक का खर्च आता है जबकि नई मशीन लगने के बाद यह कार्य सिर्फ 450 रुपए में हो जाएगा। इससे लावारिस शवों के अंतिम संस्कार में कोई दिक्कत भी नहीं आएगी, साथ ही गरीब लोगों को भी एक सहूलियत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इसके बाद फिरोजपुर कैंट के श्मशानघाट में भी इस तरह की एक मशीन लगाई जाएगी। विधायक ने कहा कि न सिर्फ यह मशीनरी अंतिम संस्कार के लिए बेहद किफायती सुविधा मुहैया करवाती है ब्लकि यह पॉल्यूशन फ्री भी है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि फिरोजपुर शहर के लोगों को अढ़ाई करोड़ रुपए की लागत से परमार्थ भवन भी तैयार करवाया गया है, जोकि लोगों की एक लंबित मांग थी। इस भवन में 5 हजार लोगों की समर्थता वाला हाल बनाया गया है, जहां पर कोई भी कार्यक्रम करवा सकता है। इसके लिए लोगों को पहले कैंट आकर इस तरह के आयोजन करने पड़ते थे। उन्होंने कहा कि परमार्थ भवन में लोगों को सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए हर तरह की सुविधा मुहैया करवाई गई है। विधायक ने कहा कि फिरोजपुर शहर तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब यह पिछड़ा इलाका नहीं रहा ब्लकि लगातार विकसित हो रहा है।