कोविड 19 के नियमो की पालना के साथ कैप्टन सरकार होटल,मैरिज पैलेस, मॉल्स पर लगी पाबंदियों को तुरंत हटा कर उनको जल्द खोले:व्यापार मंडल

कोविड 19 के नियमो की पालना के साथ कैप्टन सरकार होटल,मैरिज पैलेस, मॉल्स पर लगी पाबंदियों को तुरंत हटा कर उनको जल्द खोले:व्यापार मंडल

लुधियाना: पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से एक विशेष प्रेस वार्ता राज्य महासचिव सुनील मेहरा, राज्य महासचिव महेंद्र अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अरविंदर सिंह मक्कड़, चेयरमैन पवन लहर की अध्यक्षता में की गई । प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सुनील मेहरा ने कहा कि करोना महामारी के दौरान व्यापारियों का लगभग 2 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है ।परंतु पंजाब सरकार ने कोई राहत अभी तक नही दी।वहीं अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मैरिज पैलेस,होटल, ढाबे , मॉल्सआदि में 20 से ज्यादा व्यक्तियों पर पाबंदी लगा दी हैं और रविवार को बंद करने का फरमान जारी किया है जिससे पंजाब में बेरोजगारी बढ़ेगी। पंजाब पहले ही आर्थिक मंदी की ओर बढ़ रहा है।पंजाब में बेरोजगारी रुकेऔर लोगो को आर्थिक मंदी का सामना ना करना पड़े इसलिए कैप्टन सरकार को कोविड 19 के नियमो की पालना करते की हिदायते जारी करते हुए मैरिज पैलेस, होटल, मॉल्स आदि पर लगाई पाबंदियां हटानी चाहिए ताकि इन सब का काम भी चल सकेऔर पंजाब में बेरोजगारी रुक सके क्योंकि पंजाब से पहले ही काफी उद्योग पलायन कर चुके है व 5 लाख के करीब लेबर वापिस नही आई। अगर सरकार ने आपनी व्यापार विरोधी नीतियों को नहीं बदला तो आने वाले समय में पंजाब में आर्थिक मंदी बढ़ने के आसार पैदा होंगे जिसकी पूरी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी।