पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की लीडरशिप ने पंजाब सरकार को दिया अल्टीमेटम
कहा, अगर सरकार ने 3 दिन के भीतर वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लागू नहीं की तो व्यापारियों द्वारा पूरे पंजाब में रोष मार्च निकाले जायेगे
लुधियाना: पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की लीडरशिप ने आज यहाँ एक संवादाता सम्मलेन किया। इस अवसर पर राज्य महासचिव सुनील मेहरा, सचिव महेंद्र अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अरविंदर सिंह मक्कड़, चेयरमैन पवन लहर ने सम्भोदित किया।
राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने व्यापारियों से वैट नोटिसों को लेकर राहत के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू करने की घोषणा की थी। लेकिन एक महीना बीत जाने पर भी सरकार की ओर से स्कीम लागू नहीं की गई जिसको लेकर व्यापारियों में काफी रोष है ।उन्होंने पंजाब सरकार को 3 दिन का अल्टीमेट देते हुए कहा कि अगर कैप्टन अमरिंदर और वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने 3 दिन के अंदर वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू नहीं की तो पूरे पंजाब में पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के बैनर तले रोष मार्च निकाले जायेगे। अमृतसर, जालंधर और लुधियाना के व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ वहां के सांसद विधायक और सरकार के बीच एक वार्ता हुई थी जिसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जल्द ही वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लागू करने की घोषणा कर व्यापारियों को राहत देने की बात कही थी। परंतु आज एक महीना बीत जाने पर न तो वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लागू हुई और न ही उसके लिए कोई नोटिफिकेशन सरकार की ओर से जारी किया गया है।
राज्य सचिव महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि जब पंजाब में अकाली भाजपा की सरकार थी तो सुखबीर बादल ने वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लागू कर व्यापारियों को राहत दी थी।पंजाब में कांग्रेस सरकार के आते ही उन्होंने व्यापारियों को 2012-16 के वैट नोटिसों को लेकर अफसरशाही के कहने पर तंग करना आरंभ कर दिया।उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर की डेड लाइन से पहले ही अफसरशाही द्वारा व्यापारियों को एक्स पार्टी कर नादिरशाही फरमान जारी किए जा रहे है जो कि कतई बर्दाश्त नहीं किए जायेगे।
जिला अध्यक्ष अरविंदर सिंह मक्कड़ चेयरमैन पवन लहर ने कहा कि करोना महामारी के बीच एक तो व्यापारी वैसे ही मंदी के दौर से गुजर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कैप्टन अमरिंदर सिंह व्यापारियों को राहत देने की बजाय अफसरशाही के कहने पर वैट नोटिसो के नाम पर व्यापारियों को तंग कर रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह यह बात क्यों भूल जाते हैं पंजाब में 44 प्रतिशत व्यापारियों के सहयोग से ही उन्होंने सरकार बनाई है। आज पंजाब के सभी कांग्रेसी विधायक सांसद मूक दर्शक बने हुए हैजिससे लगता है कि कांग्रेस व्यापारियों के हितो की रक्षा के लिए फिसड्डी साबित हो रही है। वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लागू ना करना व्यापारियों की पीठ में खंजर घोपने जैसा है। इस स्थिति को देखते हुए 13 दिसंबर को अमृतसर में पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से व्यापारिक सम्मेलन किया जा रहा है जिसमें पंजाब भर से पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रतिनिधि भाग लेकर सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों पर चर्चा करेंगे। यह सम्मेलन पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के राज्य प्रधान प्यारा लाल सेठ की अध्यक्षता में 26 यूनिटों के सहयोग से करवाया जा रहा है। व्यापारिक सम्मेलन में जीएसटी वैट नोटिसों, और वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम पर विशेष चर्चा की जाएगी।