बाढ़ की आफत से उभरने के लिए व्यापारियों को राहत पैकेज देने की मांग
प्रवीण गोयल बने जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष
लुधियाना: पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से एक मीटिंग का आयोजन सिविल लाइन्स स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट में प्रधान प्रवीण गोयल और चेयरमैन पवन लहर की अध्यक्षता में 16 जुलाई को संपन्न हुई।
इस मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए प्रवीण गोयल ने जिला की कार्यकारिणी को घोषित किया। मीटिंग में लुधियाना के सभी हौजरी, टेक्सटाइल, साइकिल पार्ट्स, मशीनरी के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया।
मीटिंग में मुख्य मेहमान के तौर पर सुदर्शन गोसाई, शिरोमणि अकाली दल से विपन सूद काका और सीए रवि कांत विशेष रूप से उपस्थित हुए।
मीटिंग में चेयरमैन पवन लहर, प्रधान प्रवीण गोयल, जनरल सेक्टरी आयुष अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, सेक्रेटरी पवन मल्होत्रा और स्टेट जनरल सैक्टरी सुनील मेहरा ने कहा कि लुधियाना और पूरे पंजाब में जो कुदरती आफत आई है उसने पंजाब का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लुधियाना में बुड्ढे नाले के साथ लगती कम से कम 100 कलोनियों में पानी भर गया है। ऐसा बुड्ढे नाले की सफाई न होने के कारण हुआ है। यहां पर सिवरेज प्रणाली भी जाम हो गई है। लोगों को पीने के लिए साफ पानी भी मिलना कठिन हो गया है। इससे बीमारियां फैलने का भी डर बना हुआ है।
पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने मांग की कि पंजाब के व्यापारियों को राहत पैकज दिया जाये। यदि राहत पैकेज न दिया गया तो पंजाब भर का व्यापारी इकट्ठे हो कर संघर्ष का बिगुल ।बजायेगा जिस की मुकम्मल जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी।
इस अवसर पर लुधियाना पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की वर्किंग कमेटी नई पदाधिकारियों की घोषणा की गई जिस में चेयरमैन पवन लहर, उपचेयरमैन अनिल नय्यर, प्रधान प्रवीण गोयल, उप चेयरमैन के के सूरी, उप चेयरमैन जगमोहन सिंह, जनरल सेक्टरी आयुष अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, ओम प्रकाश भारद्वाज, सेक्रेटरी विवेक टंडन, राकेश धवन, सतीश गर्ग, रमेश महाजन, राजेंद्र शर्मा, पवन मल्होत्रा, मनु जैन, उप प्रधान जसवंत सिंह विरदी, अश्वनी महाजन, रवि बाहरी, बनवारी हरजाई, संजय गोसाईं, कपिल देव चुघ, इंडस्ट्री सैल सुदर्शन गोसाईं, ज्वैलर सैल गोपाल भंडारी, वेद भंडारी, नार्थ से अरविंद जैन, वेस्ट से नीरज बिरला, लीगल सैल एडवोकेट मनीष आहूजा, एडवोकेट दिनेश मेहता, सीए रवी कांत, आईटी सैल पुनीत सूद को बनाया गया।
इस अवसर पर अमित गुप्ता, अनिल नय्यर, प्रवीण शर्मा, जसवंत सिंह विरदी, चंदर मोहन हांडा, वनीत हांडा, पवन मल्होत्रा, पवन शर्मा, पवन लहर, नरेश कपूर, आयुष अग्रवाल, गौरव टंडन, महेंद्र धवन, अश्विनी महाजन, नवदीप सिंह, विशाल पुरी, विजय कपूर, नीरज बिरला, रवि बाहरी, सी एम विज, रवि शर्मा, राजन गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।