राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित
प्रश्नोत्तरी में मानसी प्रथम, भारती द्वितीय व आकांक्षा तृतीय।
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में भगत फूल सिंह महिला विवि की कुलपति प्रो. सुदेश के मार्गदर्शन में विवि के जनसंपर्क कार्यालय के तत्वाधान में एक मतदाता जागरूकता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कुलपति प्रो. सुदेश ने अपने संदेश में कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं को मतदान का महत्व बताने और वोट डालने के प्रति जागरूक करने के लिए आवश्यक है।
बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए, कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. श्वेता सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य, नागरिकों में निर्वाचकीय जागरूकता पैदा करना और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने लोकतंत्र में प्रत्येक वोट को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र की मजबूती का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने छात्राओं से प्रत्येक चुनाव में मतदान करने और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। प्रो. श्वेता सिंह ने इस दौरान उपस्थित जन को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलवाई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में निदेशक जनसंपर्क ले. कर्नल (डॉ.) अनिल बल्हारा ने स्वागत संबोधन किया तथा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उद्देश्य से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस अर्थात 25 जनवरी, 1950 को मनाने के लिए देशभर में वर्ष 2011 से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। डॉ. पल्लवी ने कार्यक्रम संचालन एवं समन्वयन सहयोग दिया। इस दौरान डॉ सुशीला, डॉ अनिशा, डॉ इला, प्रियंका व डॉ मनु सहित अन्य मौजूद रहे।
विवि के सभी विभागों से छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेते हुए मतदाता जागरूकता संबंधी सवालों के जवाब दिए। इस प्रतियोगिता में बीए एलएलबी तृतीय वर्ष की मानसी ने प्रथम, बीएड द्वितीय वर्ष की भारती ने दूसरा व बीए एलएलबी तृतीय वर्ष की आकांक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।