मैथमेटिकल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राघव प्रथम

मैथमेटिकल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राघव प्रथम

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में गणित विभाग के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में आयोजित मैथमेटिकल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

 

गणित विभागाध्यक्षा एवं संयोजिका डॉ मीनाक्षी गुगनानी ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने ज्योमेट्री, ट्रिग्नोमेट्री, कैलकुलस, विख्यात मैथमेटिशियन, दैनिक जीवन में गणित, संभावना, संख्या पद्धति आदि से संबंधित पोस्टर बनाए। प्रतियोगिता में राघव प्रथम, आरती दूसरे व कशिश जैन तीसरे स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार विश्वजीत और अंतिमा को मिला। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ मीनाक्षी गुगनानी, डॉ सन्नी कपूर व सोनम ने निभाई। प्रतियोगिता का संचालन डॉ प्रियंका साहनी व संतोष के दिशा निर्देशन में किया गया।/5/3