भाषण प्रतियोगिता में राहुल प्रथम, राखी द्वितीय
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज में एक भारत-श्रेष्ठ भारत क्लब के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय “विविधता में एकता और एकता में अनेकता” रहा, जिसमें कला संकाय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संयोजिका डॉ नीलम ने बताया कि बहुलतावादी देश भारत में एकता और विविधता असाधारण विशेषता है। अनेक विदेशी आक्रमणों तथा मुगल व ब्रिटिश शासन के बावजूद देश की एकता और अखंडता कायम रही है।इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में विविधता में एकता की भारतीय विचारधारा को बढ़ावा देना और सभी राज्यों की समृद्ध संस्कृति, विरासत,रीति-रिवाजों व परंपराओं से अवगत कराना रहा।
प्रतियोगिता में राहुल प्रथम, राखी दूसरे तथा योगेश तीसरे स्थान पर रहे। डॉ वंदना रंगा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में समन्वय व सहयोग के विकास के साथ-साथ टीमवर्क की गुणवत्ता बढ़ाती है। इस दौरान डॉ रिचा व मौसम सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।