समाचार विश्लेषण/राहुल गांधी की हरियाणा में फिर एंट्री 

समाचार विश्लेषण/राहुल गांधी की हरियाणा में फिर एंट्री 
कमलेश भारतीय।

-*कमलेश भारतीय 
भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी की हरियाणा में आज फिर एंट्री हो गयी । उत्तरप्रदेश से यह यात्रा हरियाणा में प्रवेश कर गयी । इस यात्रा के दौरान राहुल ने अब गोदी मीडिया को लगातार निशाना बनाना शुरू कर दिया है और इस गोदी मीडिया की चालाकियों का मज़ाक भी उड़ाने में लगे हैं कि देखिए ! इस मीडिया को न किसानों से मतलब , न आपकी तकलीफों से मतलब , इसे तो दक्षिण अफ्रीका से लाये गये चीतों से मतलब है जो किस काम की खबर है , यह आप सोचिये ! यह है हमारा गोदी मीडिया ! यह दिखाता है कि देश में चारों तरफ हिंसा का माहौल है और  सब एक दूसरे से लड़ाई कर रहे हैं लेकिन इस यात्रा के दौरान ये दृश्य कहीं दिखाई नहीं दिये । सब जगह मोहब्बत से , मिल जुल कर लोग आपस में रह रहे हैं लेकिन गोदी मीडिया है कि ऐसा झूठ का कारोबार चला रहा है । गोदी मीडिया मुख्य निशाने पर है । जैसे कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे कि लोकसभा में मुझे बोलने नहीं देते तो मैं जनसभा में आया । इसी तर्ज पर राहुल गांधी भी दिखाते हैं वैसे ही अब राहुल गांधी भी अब दिखा रहे हैं कि जब हम लोकसभा में बोलते हैं तो माइक बंद कर दिये जाते हैं । इसलिए मैं भारत जोड़ो यात्रा के बहाने आपके बीच आया हूं । जैसे सबके दिन फिरे , ऐसे क्या कांग्रेस के भी फिरंगे?
इसी प्रकार नफरत के कारोबार के बीच मोहब्बत की दुकान खोलने की बात भी हर जगह आ ही जाती है । उत्तरप्रदेश में जहां जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का समर्थन मिला , वहीं मायावती ने भी शुभकामनाएं दीं ! जहां तक कि राम मंदिर के पुजारी ने भी समर्थन में आशीर्वाद देते चिट्ठी जारी की ! यह अपनेआप में यात्रा की सार्थकता है लेकिन हरियाणा में इस यात्रा की सफलता के बावजूद हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही । पूर्व मंत्री किरण चौधरी यह हुंकार भर रही हैं कि इस यात्रा के बाद वे फिर हरियाणा में कार्यकर्त्ताओं के द्वार कार्यक्रम चलाने निकलेंगी । यदि कोई भिवानी आकर जनसभा कर सकता है तो मैं रोहतक जाकर जनसभा क्यों नहीं कर सकती ? ये चुनौतियां क्यों ? ये क्या संकेत दे रही हैं ? 
यात्रा के साथ चलते कांग्रेस नेताओं को क्या संदेश देकर जायेंगे राहुल ?
-*पूर्व उपाध्यक्ष, हरियाणा ग्रंथ अकादमी ।