राहुल की सदस्यता का मामला कोर्ट से जुड़ा, चौटाला परिवार को भी सजा सुनाई : दुष्यंत चौटाला 

काग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता सूरत कोर्ट की सजा के बाद रद्द हुई । हमारे चौटाला परिवार के दो सदस्यों को भी कोर्ट ने सजा सुनाई थी तब हम भी ज्यूडिशियरी पर दोष दे रहे थे तो क्या कांग्रेस ने तब कोई ऐसा काम किया था जो अब ज्यूडिशियरी को दोष दे रहे हैं ? यह कहना है हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का । वे हिसार एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू थे ।

राहुल की सदस्यता का मामला कोर्ट से जुड़ा, चौटाला परिवार को भी सजा सुनाई : दुष्यंत चौटाला 

हिसार: काग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता सूरत कोर्ट की सजा के बाद रद्द हुई । हमारे चौटाला परिवार के दो सदस्यों को भी कोर्ट ने सजा सुनाई थी तब हम भी ज्यूडिशियरी पर दोष दे रहे थे तो क्या कांग्रेस ने तब कोई ऐसा काम किया था जो अब ज्यूडिशियरी को दोष दे रहे हैं ? यह कहना है हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का । वे हिसार एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू थे । उन्होंने कहा कि कोर्ट के बाद संसद की मकान आवंटन समिति भी वही नियम लागू कर रही है और तीस दिन के अंदर बंगला खाली करने होगा हमने भी किये और करेगे जब पदों पर नहीं रहेंगे । यह तो एक प्रक्रिया है । इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री डाॅ कमल गुप्ता भी मौजूद थे ।

# मई तक सड़कों का काम पूरा : दुष्यंत चौटाला ने बताया कि मई माह तक एयरपोर्ट के चारदीवारी का काम संपन्न हो जायेगा । अब सारी तरह की लाइट्स भी आ चुकी है । इसके दर्मिनल भी तीस से पचिह कर दिये जायेंगे । पहली नवम्बर को एयरपोर्ट को 48 सीटर में बदल लेंगे ! एयर इंडिया की टीम भी आई है योजनाओं को कार्यरूप देने ।

##दूरदर्शन किसान डी डी लाने की कोशिश : हिसार दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति द्वारा दिये जा रहे धरने संबंधी सवाल पूछे जाने पर दुष्यंत चौटाला ने बताया कि वे सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले थे । अब डी डी किसान चैनल की रहा शिफ्टिंग की उम्मीद है । वैसे दूरदर्शन केंद्र बंद किये जा रहे हैं और कट डाउन लग रहे हैं । 

#तलवंडी राणा का धरना : एयरपोर्ट के चलते तलवंडी राणा व आसपास के गांवों के धरने संबंधी सवाल पूछे जाने पर दुष्यंत ने कहा कि इन लोगों की तकलीफ के बावजूद प्रोजेक्ट रोका नहीं जा सकता । वन विभाग से पंद्रह एकड़ भूमि चाहिए । देश में अब हवाई सफर भी बढ़ा है । पूरे देश में पंद्रह सौ विमान हैं । 

##सारे काम तो भगवान भी नहीं करते : अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी संबंधी सवाल के जवाब में दुष्यंत ने कहा कि हल पार्टी चुनाव के लिये तैयार होती है । हम भी तैयार हैं । हमने विकास कार्य करवाये हैं । चाहे कोई कुछ भी कहे । सारे काण तो भगवान भी नहीं करते ! दिग्विजय द्वारा बृजेंद्र सिंह पर गठबंधन धर्म निभाने की बात पर कोई टिप्पणी करने से इंकार दिया ।