गांव बनियानी में एचआईवी/एड्स बारे जागरूकता की अलख जगाई
रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस समिति एवं हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी पंचकूला के संयुक्त तत्वाधान में संचालित सात दिवसीय एचआईवी/एड्स अवेयरनेस कैंपेन के तहत मंगलवार को एमडीयू के गोद लिए गांव बनियानी में ग्रामीणों में एचआईवी/एड्स बारे जागरूकता की अलख जगाई गई।
एमडीयू वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान ने बताया कि बनियानी गांव में वाईआरसी काउंसलर धीरज खुराना के नेतृत्व में अवेयरनेस कैंपेन चलाया गया। वॉलिंटियर्स ने विभिन्न तरीकों से ग्राम वासियों को एचआईवी/एड्स फैलाव के होने, इसकी रोकथाम और बचाव के उपाय बताएं। वाईआरसी कार्यालय कर्मी सहायक जितेंद्र एवं पतराम सहित विभिन्न महाविद्यालयों एवं यूटीडी से 35 वाईआरसी वॉलिंटियर्स ने इस कैंपेन में भाग लिया। बनियानी गांव के सरपंच ओम प्रकाश सहित ग्रामीणों ने इस अवेयरनेस कैंपेन के संचालन में सहयोग दिया।