स्लोगन लेखन में रजनी, पोस्टर मेकिंग में आशीष रहे अव्वल

स्लोगन लेखन में रजनी, पोस्टर मेकिंग में आशीष रहे अव्वल

रोहतक, गिरीश सैनी। अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज के विज्ञान संकाय द्वारा प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में स्लोगन तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. रश्मि छाबड़ा, डॉ. शिखा फोगाट व डॉ. मीनाक्षी गुगनानी ने निभाई। स्लोगन तथा पोस्टरों के माध्यम से विद्यार्थियों ने ओजोन परत में कमी के लक्षणों तथा बचाव के उपायों को दर्शाया।

 

स्लोगन लेखन में रजनी प्रथम, वंशिका दूसरे तथा शानवी व अनु तीसरे स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग में आशीष प्रथम, दीपांशी दूसरे तथा हिमांशी व हिमांशु तीसरे स्थान पर रहे। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ. मनीष कुमार, डॉ. सविता, रितु, डॉ. मनीषा, स्वाति, ज्योति आदि मौजूद रहे।