रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेला 2 अक्टूबर से

रामलीला उत्सव की कार्यक्रम पत्रिका का विमोचन किया।

रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेला 2 अक्टूबर से

रोहतक, गिरीश सैनी। विजय दशमी के अवसर पर श्री रामलीला उत्सव कमेटी द्वारा पुराना आईटीआई मैदान में 2 अक्टूबर से रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेला शुरू होगा। स्थानीय बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता में रामलीला उत्सव कमेटी के मुख्य संरक्षक समाज सेवी राजेश जैन ने ये जानकारी दी। इस दौरान महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी, महामंडलेश्वर बाबा कर्णपुरी, महामंडलेश्वर परमानंद, महामंडलेश्वर विश्वरानंद भी उपस्थित रहे। इस मौके पर रामलीला उत्सव की कार्यक्रम पत्रिका का भी विमोचन किया गया।

राजेश जैन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए इस बार प्लास्टिक मुक्त रामलीला मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरा प्रयास किया जाएगा कि कोई भी प्लास्टिक की चीज इस्तेमाल न हो। रामलीला का दो करोड़ रूपये का बीमा करवाया गया है। रामलीला पंडाल प्रेम मंदिर, वृंदावन की तर्ज पर बनाया जाएगा, जिसमें 150 फुट लंबी डबल स्टोरी स्टेज व भव्य पंडाल बनाया जाएगा। तीन स्टेज 100 गुणा 50 के बनाए जाएंगे। इस दो मंजिला भवन में 7 हजार कुर्सियां लगाकर दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। 400 सोफा सेट लगाकर केबिन बनाए जाएंगे। सुरक्षा प्रबंधों के तहत सीसीटीवी कैमरे, 60 गार्डों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी तैनात रहेगा।

विभिन्न स्थानों पर एलईडी लगाई जाएगी। 300 फुट लंबा वाटर प्रूफ टेंट, पार्किंग व्यवस्था, रंग बिरंगी लाइटों से सजे स्वागत गेट बनाए जाएंगे। मुंबई व मुरादाबाद के कलाकारों द्वारा रामलीला की सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी व मनमोहक झांकियां भी पेश की जाएगी।

राजेश जैन ने कहा कि आधुनिक युग में युवा वर्ग के अंदर संस्कारों का समावेश जरूरी है। इस दौरान प्रधान सुभाष तायल, शंकर लाल मित्तल, जयभगवान ऐरन, रमेश रोहिल्ला, राजीव जैन, रामकुमार पांचाल, सन्नी निझावन, शीतल, उमा गोयल, विजय बाबा आदि मौजूद रहे।