पुरानी आईटीआई मैदान में रामलीला महोत्सव का धूमधाम से उद्घाटन हुआ

पुरानी आईटीआई मैदान में रामलीला महोत्सव का धूमधाम से उद्घाटन हुआ

रोहतक, गिरीश सैनी। रामलीला उत्सव कमेटी द्वारा पुरानी आईटीआई मैदान में आयोजित किए जा रहे रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेला का उद्घाटन वीरवार को धूमधाम से हुआ।

महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी को सानिध्य में मुख्य संरक्षक समाजसेवी राजेश जैन, प्रधान सुभाष तायल, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, विजय विज, पवन मित्तल, सन्नी मिनोचा व शैलेश जैन ने फीता काटकर रामलीला महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कार्तिकेय संस्था, मुरादाबाद के कलाकारों द्वारा नारद मोह नाटक की सुंदर प्रस्तुति की गई। मंच संचालन विजय गुप्ता व सतीश भारद्वाज ने किया। इस दौरान रंग बिरंगी आतिशबाजी भी की गई। कमेटी पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को मोतियों की माला, बैज, पटका, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान आकाश में धूमकेतू तारा छोड़ा गया और हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की गई।

इस मौके पर शंकर लाल मित्तल, राजीव जैन, सुरेन्द्र बल्ली, रामकुमार पंचाल, सन्नी निझावन, शीतल, उमा गोयल सहित अन्य मौजूद रहे।