कैबिनेट मंत्री राणा सोढ़ी ने 2.52 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का नींव-पत्थर रखा, गुरुहरसहाय में बनेगा स्वागती गेट
नगर काउंसिल और बीएंडआर डिपार्टमेंट के अधिकारियों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए चैक सौंपे, सभी कार्य निर्धारित समय में पूरा करने का निर्देश दिया
फिरोजपुर: खेल व युवक सेवाएं मामलों के मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने सोमवार को गुरुहरसहाय विधानसभा हलके में 2.52 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का नींव-पत्थर रखा। इस दौरान उन्होंने नगर काउंसिल और बीएंडआर विभाग के अधिकारियों को कई बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए ग्रांट के चैक सौंपे। उन्होंने कहा कि हलके में लगातार कई बड़े प्रोजेक्ट्स लगाए जा रहे हैं, जिससे ये इलाका तेजी से विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेंदर सिंह की अगवाई में पंजाब सरकार की तरफ से विकास कार्यों के लिएफंड्स की कोई कमी नहीं आने दी जा रही है।
विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 2 करोड़ रुपए की लागत से गुरुहरसहाय के चार प्रमुख चौकों रिशी चौक, नानक चौक, राम चौक व कृष्ण चौक का निर्माण कार्य किया जाएगा। सौंदर्यीकरण कार्य के बाद ये चौक देखने लायक होंगे। इसके अलावा गुरुहरसहाय में प्रवेश करते ही लोगों का स्वागत एक स्वागती गेट करेगा, जिसे गोलुके मोड़ पर बनाया जाएगा। इस गेट के निर्माण पर 27 लाख रुपए की लागत आएगी, जिसका चैक उन्होंने बीएंडआर विभाग के अधिकारियों को सौंपा। इसके अलावा उन्होंने रेलवे की जमीन पर 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले गुरु नानक पार्क का नींव-पत्थर भी रखा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इन सभी विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा और वह खुद सारे प्रोजेक्ट्स की रेगुलर तौर पर निगरानी करते रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रोजेक्ट में लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के आदेश दिए