एमडीयू में रंग महोत्सव 2025 का आयोजन 19 से 29 मार्च तक

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू का बहुरंगीय महोत्सव- रंग महोत्सव 2025 आगामी 19 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
रंग महोत्सव के संयोजक व डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि रंग महोत्सव का आरंभ 19 मार्च को रंग बहार पुष्प उत्सव से होगा, जो फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर लॉन में आयोजित किया जाएगा। बॉटनी विभाग की प्रोफेसर डा. विनीता हुड्डा रंग बहार इवेंट की संयोजिका हैं।
कलात्मक अभिव्यक्ति को समर्पित रंग सृजन इवेंट 24-25 मार्च को विजुअल आर्ट्स विभाग में आयोजित किया जाएगा। विभागाध्यक्ष डा. संजय कुमार इस इवेंट के संयोजक होंगे। गायन-वादन व संगीत को समर्पित रंग सुर इवेंट टैगोर सभागार में 24-25 मार्च को आयोजित किया जाएगा। संगीत विभाग की प्रोफेसर डा. विमल इस इवेंट की संयोजिका हैं।
रंग महोत्सव के तहत थिएटर इवेंट रंग-रास 26-27 मार्च को राधाकृष्णन सभागार में आयोजित किया जाएगा, जिसके संयोजक पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार होंगे। साहित्यिक रंग को समर्पित रंग कलम इवेंट 27 मार्च को आयोजित किया जाएगा, जिसकी संयोजिका संस्कृत विभाग की प्रोफेसर डा. सुनीता सैनी होंगी।
निदेशक आईएचटीएम प्रो. आशीष दहिया के संयोजन में हरियाणवी खान-पान तथा देशी व्यंजनों पर केन्द्रित रंग व्यंजन 29 मार्च को टैगोर सभागार के बाहरी परिसर में आयोजित किया जाएगा। रंग महोत्सव का समापन रंग-तरंग म्यूजिकल इवेंट से 29 मार्च को टैगोर सभागार में होगा। निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी इस इवेंट के संयोजक होंगे।