एमडीयू में रंग सृजन तथा रंग सुर इवेंट्स 24-25 मार्च को

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के रंग महोत्सव कार्यक्रम के तहत 24-25 मार्च को रंग सृजन तथा रंग सुर इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा।
रंग महोत्सव के संयोजक डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि संगीतमय रंग का विशेष कार्यक्रम रंग सुर टैगोर सभागार में 24-25 मार्च को आयोजित किया जाएगा। संगीत विभाग की प्रो. विमल रंग सुर की संयोजिका है। 24 मार्च को प्रतिभाशाली सैक्सोफोनिस्ट संगीतज्ञ आलिया गुप्ता सैक्सोफोन वादन प्रस्तुति देंगी। 25 मार्च को प्रतिभाशाली गायिका जुगनी गायन प्रस्तुति देंगी। 24 मार्च को टैगोर सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमडीयू एलुमनस, प्रतिष्ठित कॉरपोरेट विशेषज्ञ विश्व रमण निर्मल होंगे। 25 मार्च को कार्यक्रम में भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर मुख्य अतिथि होंगी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
रंग सृजन कार्यक्रम का संयोजन दृश्य कला विभागाध्यक्ष संजय कुमार करेंगे, जिसके अंतर्गत कला कार्यशाला का आयोजन होगा। फेस पेंटिंग, रील मेकिंग, पोस्टर मेकिंग तथा कोलाज मेकिंग आर्ट्स गतिविधियों का आयोजन होगा। रंग सृजन इवेंट का उद्घाटन कुलपति प्रो. राजबीर सिंह प्रातः: 10 बजे दृश्य कला विभाग में करेंगे।
प्रतिष्ठित कॉरपोरेट विशेषज्ञ डा. विश्वरमण निर्मल तथा कुरुक्षेत्र विवि के फाइन आर्ट्स विभाग के संस्थापक अध्यक्ष डा. एस.के. कुशवाह बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने संदेश में कहा कि रंग सृजन तथा रंग सुर जीवन में संगीत तथा ललित कला के महत्व को रेखांकित करने वाले कार्यक्रम हैं। इन कार्यक्रमों के जरिए एमडीयू के विद्यार्थियों में सृजनशीलता तथा संगीत व कला प्रोत्साहन को बढ़ावा मिलेगा।