जायके की धूम मचाने को एमडीयू में रंग व्यंजन इवेंट 20-21 मार्च को

जायके की धूम मचाने को एमडीयू में रंग व्यंजन इवेंट 20-21 मार्च को

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित किए जा रहे रंग महोत्सव के तहत रंग व्यंजन इवेंट का आयोजन 20-21 मार्च को किया जाएगा।

रंग व्यंजन इवेंट के संयोजक एवं इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने बताया कि 20 मार्च को पिंड दा स्वाद, शुद्धो सात्विक बंगला भोज, रसोई रजवाड़ा, वेज नागा निर्वाण, मालवा मसाला, बेक बाजार तथा सात्विक शक्ति थीम आधारित पकवानों की धूम रहेगी।

21 मार्च को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों तथा संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए भारतीय लोक पकवान थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रो. दहिया ने बताया कि टैगोर सभागार के पार्किंग स्पेस में इस इवेंट का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम छात्र कल्याण कार्यालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा रंग महोत्सव के संयोजक है।