इंटरनेशनल वीक ऑफ डीफ के तहत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

इंटरनेशनल वीक ऑफ डीफ के तहत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज में मनाए जा रहे इंटरनेशनल वीक ऑफ डीफ के तहत वीरवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज के निदेशक प्रो. राधेश्याम ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। सीडीएस की उप निदेशिका डॉ. प्रतिमा ने इस प्रतियोगिता का संचालन एवं समन्वयन किया। चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक तथा आईएचटीएम के निदेशक प्रो. आशीष दहिया रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल रहे। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा रंगोली बनाने में दिखाई गई प्रतिभा एवं कौशल की सराहना की। डॉ. प्रतिमा ने बताया कि विजेता विद्यार्थियों का परिणाम 30 सितंबर को जारी किया जाएगा।