रणजीत चौटाला देवीलाल की सरकार गिरा रहे थे, मैं बचाने में लगा था: जयप्रकाश
कहा, मैं किसानों को गारंटी दे रहा हूँ और जजपा-भाजपा ने दिया धोखा ।
-कमलेश भारतीय
मैं गांव गा़व जाकर किसानों को उनके हितों की रक्षा करने की गारंटी दे रहे हूँ जबकि भाजपा-जजपा नेताओं ने उन्हें धोखे के सिवाय कुछ नहीं दिया । मुझसे भी गांवों में जाने पर किसान और युवा सवाल पूछते हैं लेकिन काले झंडे नहीं दिखाते और मैं उन्हें गारंटी देता हूँ ।
यह कहना है हिसार से कांग्रेस व पूर्व मंत्री प्रत्याशी जयप्रकाश का । वे यहां से चौथी बार लोकसभा का चुनाव लड़ने मैदान में उतरे हैं ।
-कब कब चुनाव लड़े हिसार से और किस किस दल से?
-पहली फिर सन् 1989 में जनता दल से, जीतकर केंद्रीय मंत्री बना । दूसरी बार सन् 1996 में हविपा की टिकट पर चुनाव जीता । तीसरी बार सन् 2004 में कांग्रेस की टिकट पर सांसद बना । अब चौथी बार फिर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान मे हूँ ।
-भाजपा प्रत्याशी आपके ऊपर 'ग्रीन ब्रिगेड' और चौ देवीलाल की छवि धूमिल करने का आरोप लगा रहे हैं । क्या कहेंगे ?
-मैं चौ देवीलाल का नहीं बल्कि वे यानी चौ रणजीत चौटाला उनकी छवि धूमिल कर रहे हैं। मैं तो चौ देवीलाल की सरकार बचाने की कोशिश में था और वे अपने ही पिता की सरकार गिराने वालों में थे। मेरा चौ देवीलाल से कोई बिगाड़ नही हुआ कभी । वे लोग चाहे जजपा या भाजपा के नेता मेरी लोकप्रियता से परेशान हैं और कुछ नहीं ।
-आपके प्रचार का कितना असर दिख रहा है?
-जो जनाक्रोश यात्रा नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने निकाली थी, उसका पूरा पूरा असर देखने को मिल रहा है। अब सही मायनों में जनाक्रोश दिखाई दे रहा है ।यह भी मेरे लिए सुखद आश्चर्य की बात है कि जनता मेरा चुनाव खुद लड़़ रही है क्योंकि उसे धोखा मिला है ।
-आप उचाना में चौ बीरे़द्र सिंह व बृजेन्द्र सिंह को मनाने गये तो क्या आश्वासन मिला?
-बहुत बड़ा विश्वास मिला । दोनों ने सहयोग देने का विश्वास दिलाया ।
-अब भितरघात का डर तो नहीं?
-बिल्कुल नहीं । वे मेरे प्रचार में भी आयेंगे ।
-कुलदीप बिश्नोई कह रहे हैं कि आप उनकी तीन पीढ़ियों से हारते आ रहे हो ।
-यह जनता का फैसला है । मैं इसका सम्मान करता हूँ ।
-कुलदीप बिश्नोई यह भी कह रहे हैं कि मेरे पिता चौ भजनलाल ने हिसार बाईपास जयप्रकाश के लिए बनवाया ताकि वह हिसार शहर से बाहर बाहर ही निकल जाये। क्या कहोगे?
-कुछ नहीं कहूंगा कुलदीप के बयानों पर । मेरी लड़ाई भाजपा से है, किसी व्यक्ति विशेष से नहीं !
-किसान आपसे भी सवाल पूछते हैं?
-बिल्कुल पूछते हैं क्योंकि उन्हें जजपा-भाजपा से धोखा मिला है । मैं उन्हें गारंटी देता हूँ उनके हितों की रक्षा करने की ।
-भाजपा-जजपा नेता यह आरोप लगा रहे हैं कि आप उन्हें प्रदर्शन के लिए भेज रहे हो । क्या जवाब है?
-भाजपा-जजपा ने इन्हें संभाला नहीं और अब दोष मुझे दे रहे हैं ।
-कांग्रेस का तो कोई संगठन ही नहीं तो आपके बैग और पर्चियां लेकर कौन बूथों के बाहर बैठेगा?
-कांग्रेस बहुत बड़ा संगठन है। आप देखना न पन्ना प्रमुख मिलेंगे और न पन्ना।
इसके बाद जयप्रकाश अपने आज के कार्यक्रमों के लिए निकल लिए ।