रंश किआ द्वारा कृत्रिम मानव अंग वितरण कार्यक्रम आयोजित
दिव्यांगों से सीखें खुश रहने का मंत्रः प्रीती बंसल

रोहतक, गिरीश सैनी। दिव्यांग जन को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्थानीय रंश किआ संस्थान द्वारा एक कृत्रिम मानव अंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रंश किआ की प्रबंध निदेशक प्रीती बंसल ने बताया कि इस दौरान हिसार से एक छोटे बच्चे सहित 5 दिव्यांग जन को कृत्रिम मानव अंग भेंट किए गए।
किआ के रीजनल जनरल मैनेजर के.एस. नेगी ने इस कृत्रिम मानव अंग वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रतिष्ठित समाजसेवी राजेंद्र बंसल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रबंध निदेशक प्रीती बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग जन सामान्य लोगों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत हैं। हमें दिव्यांगजन से अभावों के बावजूद खुश रहने का मंत्र सीखना चाहिए। उन्होंने बताया कि सामाजिक दायित्व के रूप में रंश किआ द्वारा लगातार जरूरतमंदों को कृत्रिम मानव अंग मुहैया कराने की मुहिम चलाई जाती रही है। इस दौरान आरएसएम दलीप, एएसएम आशीष धवन, एमडी रोहित बंसल, जीएम सेल्स देवेंद्र राव सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।