आरबीएल बैंक ने एमडीयू को एंबुलेंस भेंट की

आरबीएल बैंक ने एमडीयू को एंबुलेंस भेंट की

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आरबीएल बैंक ने एमडीयू को एक नई एंबुलेंस भेंट की है। इस भेंट का उद्देश्य आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करना और विद्यार्थियों के बीच सुरक्षा की भावना को बढ़ाना है।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इस एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने आरबीएल बैंक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भेंट विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और हम इस सहयोग को आगे बढ़ाने की उम्मीद करते हैं।

आरबीएल बैंक के क्लस्टर हेड अमन बब्बर ने कहा कि आरबीएल बैंक हमेशा समाज की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस एंबुलेंस के माध्यम से विद्यार्थियों को किसी भी स्वास्थ्य संकट में त्वरित सहायता मिलेगी। इस दौरान पं. बीडीएस स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कुलपति प्रो. एच.के. अग्रवाल तथा भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर ने भी आरबीएल बैंक की इस पहल की सराहना की। एमडीयू वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट ने आरबीएल बैंक की टीम का इस सहयोग के लिए आभार जताया। प्रो. सुरेंद्र यादव ने कार्यक्रम संचालन किया।

इस दौरान आरबीएल बैंक के रीजनल हेड आकाश, ब्रांच मैनेजर नितेश मल्होत्रा तथा ऋचा धर्माणी, एमडीयू के डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव डा. कृष्णकांत, परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक, कर्मी तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।