ग़ज़ल /अश्विनी जेतली 

ग़ज़ल /अश्विनी जेतली 
अश्विनी जेतली।

दिल से हर पल ही तेरी बात हुआ करती है
अश्कों की इसीलिये तो बरसात हुआ करती है

दिन तो गुज़र जाता है ज़माने की फिक्र में, पर
खुद की फिक्र होती है जब रात हुआ करती है 

पतझड़ में खिलें फूल और आंधी में जले दीपक
रहमत हो जो उसकी, तो करामात हुआ करती है

रात ग़म का अगर लेकर सैलाब आई, तो क्या
छटतें हैं अंधेरे भी, जब प्रभात हुआ करती है

ढूँढ़ता है अक्सर खुद को ही खुद में 'जेतली' 
गुमशुदा से अब कहाँ मुलाकात हुआ करती है