महावीर पुरस्कार के लिए 30 जुलाई तक सिफारिशें आमंत्रितः उपायुक्त अजय कुमार
अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा, समुदाय और सामाजिक सेवा क्षेत्रों में दिए जाएंगे पुरस्कार।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि भगवान महावीर फाऊंडेशन की ओर से अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों में समाज के लिए निस्वार्थ सेवा करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं के लिए 28वें महावीर पुरस्कार के लिए आगामी 30 जुलाई 2024 तक सिफारिशें आमंत्रित की गई हैं। प्रत्येक क्षेत्र में पुरस्कार के रूप में 10 लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र व एक स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। निर्धारित अवधि तक सिफारिशें ईमेल [email protected] पर भेजी जा सकती हैं।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि भगवान महावीर फाउंडेशन की स्थापना 1994 में चेन्नई में हुई थी। फाउंडेशन का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों और संस्थाओं की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना और सम्मानित करना है, जो समाज को निस्वार्थ सेवा प्रदान कर रहे हैं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। फाउंडेशन की ओर से हर वर्ष चार क्षेत्रों अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व सामुदायिक और सामाजिक सेवा प्रत्येक क्षेत्र में पुरस्कार प्रदान किया जाता है। पुरस्कार के लिए ज्यूरी द्वारा चयन किया जायेगा।
14/06/2024