जीजेयू में गैर शिक्षक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी

विवि ने जारी किया भर्ती परीक्षा शेड्यूल।

जीजेयू में गैर शिक्षक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में पहले से चल रही विभिन्न गैर शिक्षक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा व प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 21 अगस्त से 10 सितम्बर 2024 तक होगा। इस संबंध में विवि ने शेड्यूल जारी कर दिया है। 

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विज्ञप्ति संख्या 30/2024 के अंतर्गत विज्ञापित एकाउंटेंट, 31/2024 के अंतर्गत विज्ञापित लाइब्रेरी असिस्टेंट व 34/2024 के अंतर्गत विज्ञापित लैब अटेंडेंट के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त को तथा 32/2024 व 37/2024 के अंतर्गत विज्ञापित होस्टल केयर टेकर के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त को होगा। उन्होंने बताया कि विज्ञप्ति संख्या 35/2024 के अंतर्गत विज्ञापित चौकीदार के पदों के लिए शारीरिक परीक्षा का आयोजन 4 से 6 सितम्बर तथा 02/2023 व 20/2023 के अंतर्गत विज्ञापित ग्राऊंडस मैन के पदों के लिए शारीरिक परीक्षा का आयोजन 9 व 10 सितम्बर को होगा। 

कुलपति ने बताया कि इसके अतिरिक्त विज्ञप्ति संख्या 02/2022, 02/2023 तथा 20/2023 के अंतर्गत विज्ञापित लैब अटेंडेंट की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों का प्रैक्टिकल टेस्ट 21 अगस्त से 23 अगस्त को होगा।  उपरोक्त सभी परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र विवि वेबसाइट www.gjust.ac.in से परीक्षा से दो दिन पहले डाउनलोड किए जा सकते हैं।  इन परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित उम्मीदवार विवि वेबसाइट पर सम्पर्क कर सकते हैं।