रेडक्रॉस सोसायटी गांव स्तर पर आमजन को दे रही विभिन्न सेवाएं

नेत्र जांच उपरांत दिए जा रहे मुफ्त चश्में व दवाइयां।

रेडक्रॉस सोसायटी गांव स्तर पर आमजन को दे रही विभिन्न सेवाएं

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा विभिन्न गांवों में दिव्यांग एवं बुजुर्ग लोगों के लिए सेवाएं देने का काम किया जा रहा है।

उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि दिव्यांगों और बुजुर्गों को गांव स्तर पर ही सुविधा मिल सके इसके लिए रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान रेडक्रॉस समिति द्वारा विभिन्न सेवाएं देने के लिए एक नई पहल की गई है। इसके अंतर्गत नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश शर्मा वातानुकूलित बस ले जाकर गांव स्तर पर ही आंखों की जांच कर जरूरतमंदों के अस्पताल कल्याण समिति रेड क्रॉस समिति की ओर से निःशुल्क चश्मे वितरित किए जा रहे हैं। वहीं टीआई प्रोजेक्ट के तहत स्वास्थ्य कैंप लगाकर जरूरतमंद मरीजों की जांच कर उन्हें यथासंभव दवाइयां दी जा रही है।

उपायुक्त ने बताया कि रेडक्रॉस समिति द्वारा पूर्व में गांव सुंदरपुर और देर शाम सांपला ब्लॉक के मोरखेड़ी गांव में 56 से अधिक बुजुर्गों की आंखों की जांच कर उन्हें चश्मे वितरित किए गए। साथ ही, 100 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। उपायुक्त ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार दिव्यांगों को मौके पर ही व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई और हाथ से चलने वाला डोगा भी बुजुर्गों को दिया गया। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने गांव में लगाए गए कैंप के दौरान जरूरतमंद लोगों को उपकरण वितरित किए।

इसके अलावा जिन दिव्यांगजन और बुजुर्गों को किसी भी प्रकार का उपकरण चाहिए था उनका भी पंजीकरण किया गया।