रुस की सबसे ऊंची चोटी फतह कर रीना भट्टी ने मनाया अमृत महोत्सव
-कमलेश भारतीय
हिसार की पर्वतारोही रीना भट्टी ने अमृत महोत्सव पर रुस की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलबरस फतह कर अमृत महोत्सव मनाया । आज रीना भट्टी वापिस आई तो जगह जगह उसका जोरदार स्वागत् किया गया और जिंदल पुल से लेकर उसके घर श्याम नगर तक रोड शो आयोजित किया गया ।
रीना भट्टी ने बताया कि एक पल तो इतनी खुशी हुई तिरंगा फहराने के बाद कि आंखों में आंसू आ गये खुशी से । हम चार लड़कियां थीं एकसाथ लेकिन मैं नौ मिनट पहले पहुंची चोटी पर । हैदराबाद , मध्य प्रदेश और झारखंड से बाकी लड़कियां आई थीं । अब एक ही लक्ष्य है माउंट एवरेस्ट फतेह करने की । रीना भट्टी प्राइवेट संस्थान में काम करती है और अपना सारे वेतन पर्वतारोहण पर ही लगाती है ।
आज रीना भट्टी के घर खूब रौनक थी और उसके मम्मी पापा को लगातार बधाइयां दी जा रही थीं । नन्हे नन्हे बच्चों से लेकर बड़े तक उसे फूलों के हाथ पहना कर स्वागत् कर रहे थे ।
रीना भट्टी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर , निकाय मंत्री डाॅ कमल गुप्ता और नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी इस विजय पर दिल खोलकर बधाई दी है ।