मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट हरियाणा पुलिस के हर समय पोर्टल पर कराएं दर्जः एसपी हिमांशु गर्ग
रोहतक पुलिस ने गुम हुए 20 मोबाइल फोन बरामद कर असल मालिकों को सौंपे।
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के दिशा-निर्देशों अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित साइबर सेल ने मोबाइल गुम होने की शिकायतों की जांच करते हुए गुमशुदा मोबाइल फोनों को बरामद किया है। साइबर सेल द्वारा बीते एक माह में 20 गुमशुदा मोबाइल बरामद किए गए है।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने सोमवार को अपने कार्यालय में गुम हुए मोबाइलों के असल मालिकों को उनके मोबाइल सौंपे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोबाइल फोन गुम होने की स्थिति में थाना या चौकी के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। घर बैठे हरियाणा पुलिस के http://harsamay.gov.in/ हरसमय पोर्टल पर अपनी लोगिन आईडी बनाकर मोबाईल फोन गुमशुदगी की एनसीआर दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा इस पोर्टल पर अन्य किसी सामान की गुमशुदगी की सूचना भी दर्ज करा सकते हैं। मोबाइल फोन चोरी होने या छीने जाने पर तुरंत डायल 112 पर सूचना दें या संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराएं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल फोनों को ढूंढने के निरंतर प्रयास किए जाते है। गुमशुदा मोबाइल फोन को सर्च कराने के लिए https://www.ceir.gov.in/ (सीईआईआर) पोर्टल पर शिकायत दर्ज करते समय अपना मोबाइल नम्बर, आईएमईआई नम्बर, डिवाइस ब्रांड, मॉडल नम्बर व मोबाइल फोन का बिल अपलोड करना होगा। साथ ही गुमशुदा होने की जानकारी कहां से गुम हुआ, शहर, राज्य, दिनांक, जिला, थाना, पुलिस कंप्लेंट नम्बर (एनसीआर रिपोर्ट) व पुलिस कंप्लेंट भी अपलोड करनी होगी। उसके बाद मोबाइल फोन के मालिक का नाम, पता, आईडी (आधार कार्ड/वोटर कार्ड या अन्य कोई प्रमाण-पत्र), ईमेल आईडी व ओटीपी भर कर सबमिट कर दें। इसके बाद शिकायत संबंधित जिला में भेजी जाएगी। संबंधित जिला पुलिस द्वारा पोर्टल पर गुम हुए मोबाइल फोन को सर्च किया जाएगा। प्रभारी साइबर सेल अमित के नेतृत्व में साइबर टीम द्वारा गुम मोबाइल फोनों की जांच करते हुए मोबाईल फोन की बरामदगी की जाती है।