वैल्यू ऐडेड कोर्स- साइंस ऑफ हैप्पीनेस में प्रवेश पंजीकरण जारी
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज तथा हैप्पीनेस लैब के तत्वावधान में संचालित वैल्यू ऐडेड कोर्स- साइंस ऑफ हैप्पीनेस में प्रवेश पंजीकरण जारी है।
इस विशिष्ट वैल्यू ऐडेड कोर्स का समन्वय मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. अंजलि मलिक तथा डॉ. दीप्ति हुड्डा कर रही हैं। एमडीयू के विभिन्न शैक्षणिक विभागों के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी इस वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। इस दो क्रेडिट के वैल्यू ऐडेड कोर्स में हैप्पीनेस की अवधारणा तथा जीवन में हैप्पीनेस की प्राप्ति की तकनीक तथा रोड मैप को साझा किया गया है।
एमडीयू वेबसाइट पर प्रवेश सूचना के साथ दिए गए गूगल फार्म लिंक पर क्लिक कर प्रवेश पंजीकरण कराया जा सकता है। गौरतलब है कि एमडीयू के फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर भवन में हैप्पीनेस लैब की स्थापना की गई है।