एमडीयू के 18वें दीक्षांत समारोह के लिए हुआ पूर्वाभ्यास

उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए सजा एमडीयू परिसर। 

एमडीयू के 18वें दीक्षांत समारोह के लिए हुआ पूर्वाभ्यास

रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के 26 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले 18वें दीक्षांत समारोह के लिए सोमवार को टैगोर सभागार में पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने दीक्षांत समारोह के सुचारु आयोजन के लिए इस अवसर पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह के गरिमापूर्ण आयोजन को सुनिश्चित किया जाए।
पूर्वाभ्यास में दीक्षांत समारोह का प्रारंभ टैगोर सभागार में शोभा यात्रा के प्रवेश से हुआ। शोभायात्रा में मदवि के शैक्षणिक परिषद, कार्यकारी परिषद तथा कोर्ट के सदस्य शामिल हुए। रजिस्ट्रार प्रो गुलशन लाल तनेजा ने इस शोभा यात्रा की अगुवाई की।
टैगोर सभागार में आयोजित पूर्वाभ्यास में उसी प्रकार से अभ्यास किया गया जिस क्रम में मंगलवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा।
डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो सुरेंद्र कुमार, डीन सीडीसी प्रो ए. एस. मान, डीन (स्टूडेंट वेल्फेयर) प्रो रणदीप राणा, परीक्षा नियंत्रक डॉ बी. एस. सिंधु, समन्वयक (सीटिंग अरेंजमेंट) प्रो नसीब सिंह गिल समेत संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी, प्राध्यापक, गैर शिक्षक कर्मी आदि इस कार्यक्रम में शामिल रहे।
दीक्षांत समारोह में पीएचडी उपाधि प्राप्त करने के अभ्यर्थी इस पूर्वाभ्यास में शामिल हुए। मंच संचालन प्रो शालिनी सिंह तथा प्रो दिव्या मल्हान ने किया। मंच में समन्वयन कार्य प्रो सुरेंद्र कुमार, प्रो ए एस मान, प्रो रणदीप राणा, प्रो बी एस सिंधु ने किया। निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, निदेशक युवा कल्याण डॉ जगबीर राठी, सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ प्रताप राठी ने पूर्वाभ्यास आयोजन में सहयोग दिया। दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए गठित समितियों ने अपने संबंधित दायित्वों का निर्वहन किया।
गौरतलब है कि एमडीयू का 18वां दीक्षांत समारोह 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे से टैगोर सभागार में आयोजित किया जाएगा। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।