दोआबा अकादमी द्वारा पत्रिका साहित्य सिलसिला का विमोचन
पंजाब के शिरोमणि साहित्यकार डा अजय शर्मा द्वारा संपादित पत्रिका साहित्य सिलसिला के नये अंक का आज दोआबा साहित्य एवं कला अकादमी के कार्यालय में अकादमी के अध्यक्ष डा जवाहर धीर,दूसरे शिरोमणि साहित्यकार तरसेम गुजराल तथा जाने माने कवि दिलीप कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में विमोचन किया गया।
फगवाड़ा: पंजाब के शिरोमणि साहित्यकार डा अजय शर्मा द्वारा संपादित पत्रिका साहित्य सिलसिला के नये अंक का आज दोआबा साहित्य एवं कला अकादमी के कार्यालय में अकादमी के अध्यक्ष डा जवाहर धीर,दूसरे शिरोमणि साहित्यकार तरसेम गुजराल तथा जाने माने कवि दिलीप कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में विमोचन किया गया।
अपने संबोधन में अकादमी के अध्यक्ष डा जवाहर धीर ने डा अजय शर्मा तथा संपादक मंडल के अन्य सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि प्रसिद्ध साहित्यकार ममता कालिया को फोकस में रखकर तथा डा अजय शर्मा के सत्रहवें उपन्यास 'खारकीव के खंडहर',जो रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध पर आधारित है,को इस अंक में प्रकाशित करके इसे संग्रहनीय बना दिया है। डा तरसेम गुजराल ने कहा कि साहित्य सिलसिला में ममता कालिया पर अनेक लेखकों के प्रकाशित लेख उनके लेखन व उनके व्यक्तित्व का दर्शन करवाते हैं।कवि दिलीप कुमार पाण्डेय ने अंक में प्रकाशित लेखकों की रचनाओं के चयन की प्रशंसा की। डा अजय शर्मा ने दोआबा साहित्य अकादमी का आभार व्यक्त करते हुए इस बात की प्रशंसा की कि अकादमी द्वारा समय समय पर लेखकों की पुस्तकों तथा पत्रिकाओं का लोकार्पण करके साहित्यकारों को मंच प्रदान करते हैं।
साहित्य सिलसिला के इस अंक में जाने माने साहित्यकार डा जवाहर धीर,गीता डोगरा,सरला भारद्वाज, डा पान सिंह, कमलेश भारतीय,मनोज धीमान,प्रेम विज, दिलीप कुमार पाण्डेय,नीलम कुलश्रेष्ठ आदि की रचनाएं प्रकाशित की गई हैं।