धार्मिक उत्सवों से युवा वर्ग अपनी संस्कृति से जुड़ता है: दविन्द्र सूद
कुंभ के शुभ अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा में करोना महामारी का विनाश करेगे भगवान भोलेनाथ: अजय वशिष्ठ
लुधियाना: 34वीं विशाल शोभा यात्रा को लेकर शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से एक विशेष मीटिंग का आयोजन श्री रामानंद रामावती शिव मंदिर शिव पुरी में पंडित अजय विशिष्ट की अध्यक्षता में रविवार को किया गया। मीटिंग में विशेष रुप से श्री राम शरणम आश्रम दरेसी से भाई साहिब देवेंद्र सूद जी भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए पधारे। मीटिंग में मुख्य अतिथि के रुप में अकाली नेता विजय दानव, पार्षद पति उमादत्त शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। मीटिंग में भोले बावा का गुणगान प्रीति,मंजू ग्रोवर,नीलम धवन,जतिंदर नन्दा,राजिंदर टिंकी, द्वारा किया गया।
मीटिंग को संबोधित करते हुए शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के प्रधान सुनील मेहरा ने कहा कि 34 वीं विशाल शोभायात्रा 10 मार्च को बड़ी धूमधाम से निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियां कमेटी की ओर से बड़े जोर शोर से जारी है। शोभायात्रा में विशेष रुप से विशाल पालकी बनाई जा रही है जो भोले बाबा की रथ के आगे चलेगी। इस पालकी में श्री शिव पुराण को विराजमान करवाया जाएगा। शोभा यात्रा को लेकर जल्दी कमेटी की ओर से शहर की सभी राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक प्रतिनिधियों को निमंत्रण बांटने का दौर शुरू किया जाएग। शोभायात्रा में विशेष रूप से काशी और हरिद्वार के विद्वान पंडित भगवान भोले बाबा की महाआरती करेंगे जो कि देखने योग्य होगी। पंडित अजय वशिष्ठ ने कहा सागर मंथन के दौरान जिस प्रकार भगवान भोलेनाथ ने विष पीकर सृष्टि का उद्धार किया था उसी प्रकार कुंभ के अवसर पर निकलने वाली इस शोभा यात्रा में कोरोना नामक महामारी का नाश करेंगे जिससे देश में फिर खुशहाली जैसा माहौल पैदा होगा।
श्री राम शरणम आश्रम दरेसी से भाई साहिब देवेंद्र सूद जी ने कहा आज का युवा वर्ग नशों की दलदल में धंस चुका है वहीं ऐसे कार्यक्रम युवा वर्ग को अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं और उन्हें धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।
अकाली नेता विजय दानव ने कहा बाल्मीकि समाज की ओर से शोभायात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा व खाने-पीने के स्टाल लगाकर किया जाएगा। घंटा घर चौक में भोले बाबा की विशाल महा आरती में अकाली दल के सभी वरिष्ठ नेता भाग लेकर भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
महेश दत्त शर्मा व गोरा थापर ने कहा कि शोभायात्रा में भगवान श्रीराम से संबंधित झांकी देखने योग्य होगी जिसमें अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम के मंदिर को दर्शाया जाएगा।
संजय थापर ने कहा की शोभायात्रा में 108 जंगमो द्वारा भगवान भोलेनाथ का गुणगान किया जाएगा।
पवन लहर ने कहा कि चौड़ी सड़क पर 1008 दीपकों से भोले बाबा की महा आरती की जाएगी।
अमन टंडन व विनोद शर्मा ने कहा कि देवों के देव भगवान भोलेनाथ बहुत भोले हैं। वह केवल एक लोटा शुद्ध जल से प्रसन्न होने वाले देवता हैं।
अमृत लाल वर्मा,हरिंदर ठाकुर,पवन मल्होत्रा ने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा ताकि किसी को कोई असुविधा ना हो।
मीटिंग में अमन टंडन को उप चेयरमैन व गोल्डी सभ्रवाल को प्रचार सचिव नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर गुलशन टंडन, अमित गुप्ता, अंकुश गुप्ता, वंश गुप्ता, हरमिंदर ठाकुर, पवन मल्होत्रा, देवेंद्र कुमार, राजेश कुमार, पिंकू सोहेल, संजय कुमार, प्रियम गर्ग, करिश्मा,हरीश ग्रोवर, मंजू ग्रोवर, विजय कपूर, मनीष कुमार, मीना कुमारी, ओम प्रकाश विज, मोहिदर धवन,राजिंदर टिंकी, रामानंद, जसवंत सिंह विरदी, गंगाराम, जितेंद्र कुमार विशिष्ट, नरेंद्र भाटिया, सुरेंद्र वर्मा, चरण सिंह,वेद भंडारी, तरुण सिद्धू, विजय कुमार,राम चन्द्र अग्रवाल, एडवोकेट मनीष आहूजा, संदीप बजाज, जयराम मिश्रा, नीलम धवन,राकेश धवन,संजय थापर, जितेंद्र सिंह, ओमप्रकाश गुंबर,चंद्रमोहन हांडा, राजू हंस, संजीव पंडित,पवन लहर,उमेश सोनी,सतिदर वर्मा, जितेंद्र नंदा, गोल्डी सभरवाल,गौतम दयाल, अमृतपाल वर्मा, मदन मोहन, विनोद कुमार ,अजय सचदेवा, संजीव कुंद्रा, संजीव शर्मा आदि उपस्थित हुए। (20 दिसंबर, 2020)