प्रतिष्ठित गायक अमित सैनी रोहतकिया ने यूडीएफ के ‘तम्बाकू मुक्त भारत’ अभियान को सराहा

प्रतिष्ठित गायक अमित सैनी रोहतकिया ने यूडीएफ के ‘तम्बाकू मुक्त भारत’ अभियान को सराहा

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रतिष्ठित हरियाणवी गायक अमित सैनी रोहतकिया ने यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (यूडीएफ) द्वारा चलाए जा रहे ‘तम्बाकू मुक्त भारत’ अभियान की सराहना की। यूडीएफ हरियाणा के अध्यक्ष डॉ अमित व्यास के नेतृत्व में चिकित्सकों के दल ने गायक अमित सैनी रोहतकिया से भेंट कर उन्हें ‘तम्बाकू मुक्त भारत’ अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान तंबाकू से जुड़े गंभीर स्वास्थ्य खतरों के प्रति जागरूकता फैलाने और एक स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान देने की दिशा में समर्पित है।

 

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देना, तम्बाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करना, तम्बाकू उत्पादों की बिक्री और विज्ञापन पर नियंत्रण तथा स्कूलों, कॉलेजों व सार्वजनिक स्थलों को तम्बाकू मुक्त बनाना है। हरियाणवी गायक अमित सैनी रोहतकिया ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। इस दौरान डॉ अमीषा मिश्रा, डॉ सिमरन सांगवान, डॉ प्रियंका वशिष्ठ और डॉ तन्मय मौजूद रहे।