हिंदू कॉलेज में गणतंत्र दिवस मनाया

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज में गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हिंदू शिक्षण संस्थान के प्रधान सुदर्शन धींगड़ा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
एनसीसी कैडेट्स ने ले. डॉ. राजेश के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कैडेट्स ने स्टाइल ड्रिल, म्यूजिकल ड्रिल व क्रॉसिंग ड्रिल का प्रदर्शन किया। मंच संचालन डॉ. प्रवीन शर्मा ने किया। इस दौरान अश्वनी खुराना, जितेंद्र मेहता, श्याम कपूर, गुलशन धींगड़ा सहित अन्य पदाधिकारी व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।