शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

रोहतक, गिरीश सैनी। 76वां गणतंत्र दिवस शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
रामनगर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा भारती एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष एस.एन मिश्रा, प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनुराग जैन, प्रबंधक हरीश वधवा, कोषाध्यक्ष महेंद्र गुलाटी व विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्र सीए कमल भाटिया ने ध्वजारोहण कर किया। प्राचार्या ममता भोला ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्राओं ने समूह गीत, एकल नृत्य, कविता, समूह नृत्य व डम्बल आदि मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किए।
बॉक्स-
वहीं, माल गोदाम रोड स्थित हिंदू पब्लिक स्कूल में भी गणतंत्र दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से की गई। इस दौरान हिंदू एजुकेशन सोसाइटी के सदस्यों सहित शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मी मौजूद रहे। प्राचार्या डॉ. मीनू कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।