भूगोल विभाग की शोधार्थी कीर्ति को यंग रिसर्चर अवार्ड से नवाजा गया
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग की शोधार्थी कीर्ति को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में यंग रिसर्चर अवार्ड से नवाजा गया है।
भूगोल विभागाध्यक्ष तथा शोधार्थी कीर्ति के पीएचडी सुपरवाइजर प्रो. महताब सिंह ने बताया कि बीके बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, पिलानी (राजस्थान) द्वारा- सस्टेनेबल डेवलपमेंट चैलेंजस, ऑपरच्यूनिटी एंड द फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट्स विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विभाग की शोधार्थी कीर्ति ने- असेसमेंट ऑफ़ एमर्जिंग एयर पॉल्यूशन कंट्रोल टेक्नोलॉजीज इन म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट इन्सिनेरेशन: ए कंपैरेटिव एनालिसिस विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। सम्मेलन में उपस्थित शिक्षाविदों एवं विद्वतजनों ने शोधार्थी कीर्ति के शोध पत्र की सराहना की और कीर्ति को उत्कृष्ट शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए यंग रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रो. महताब सिंह समेत विभाग के शिक्षकों ने इस उपलब्धि के लिए शोधार्थी कीर्ति को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।