जीयू में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पांच देशों से आए शोधार्थियों व शिक्षाविदों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए
![जीयू में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पांच देशों से आए शोधार्थियों व शिक्षाविदों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए](https://www.cityairnews.com/uploads/images/image-750x-2025-02-06-08:07:37pm-67a4c9312eac6.jpg)
रोहतक, गिरीश सैनी। मानसिक स्वास्थ्य पर गुरुग्राम विवि में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी साइको-हॉरमनी 2025 का शुभारंभ कुलपति डॉ एसके तोमर, मेघा सुंगर (उप निदेशक, यूएसआईईएफ, फुलब्राइट इंडिया), प्रो. धनंजय सिंह (आईसीएसएसआर के सदस्य सचिव), प्रो. गिरीश्वर मिश्रा और कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह ने किया।
पहले दिन आयोजित दो सत्रों में पांच देशों से आए शोधार्थियों, वैज्ञानिकों व शिक्षाविदों ने हिस्सा लिया। कुलपति डॉ. एसके तोमर ने बताया कि इस संगोष्ठी में कार्यस्थल कल्याण, डिजिटलीकरण और समग्र मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर छह तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, 85 शोध प्रस्तुति, सांस्कृतिक गतिविधियां और विशेषज्ञ चर्चाए भी आयोजित की जाएंगी। समापन कार्यक्रम के तहत कांकरोला गांव में एक सोशल आउटरीच कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
कुलपति ने बताया कि साइको-हॉर्मनी 2025 का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य क्षितिज का विस्तार करना, शोधकर्ताओं, चिकित्सकों और शिक्षाविदों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के पहले दिन देश-विदेश से आए विशेषज्ञों ने को अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। यह अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी गुरुग्राम विवि के मनोविज्ञान विभाग द्वारा आईसीएसएसआर और यूएसआइईएफ के सहयोग से आयोजित की जा रही है।